हाल ही में Gurmeet Choudhary से हुई बातचीत में उन्होंने Yeh Kaali Kaali Ankhein में काम करने के अपने Experience को शेयर किया, उन्होंने बताया कि वह सीजन 1 के बहुत बड़े fan थे, लेकिन पहले उन्होंने सीजन 2 में काम करने से मना कर दिया था, इसका कारण उन्होंने बताया कि जब किसी किरदार को पहले से बनाया जाता है, तो audience के लिए अगले सीजन में नए किरदार से गुलना मिलना मुश्किल हो जाता है, उन्होंने इसे 'Human Physiology' बताया, लेकिन एक fan होने के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने का फैसला लिया, Siddharth sir ने इसमें उनकी बहुत मदद की, उन्होंने Gurmeet को स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले दिखाया, जिसमें उनके किरदार को धीरे-धीरे शो में बनाया गया है, Gurmeet ने कहा कि अगर शुरूआत में हर कोई उन्हें 'Guru-Guru' कहकर बुलाते तो audience के लिए उनके किरदार को accept करना आसान नही होता.