हाल ही में हुए एक Interview में हमारे साथ थे Gurdas Maan जो की एक Punjabi Singer है, इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने पहला गाना कब बनाया था, कब उन्होंने सोचा था की उनको singing में जाना है? Gurdas Maan ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आगे जाकर उन्हें कलाकार बनना है. उनके जहन में कहीं भी नहीं था कि वो Singer बनें. एक सीधे साधे घर में खेती बाड़ी करने वाले लोग हैं, वो जब भी जाते थे खेत में सुबह भैंस के लिए चारा लेने जाते थे तो गाड़ी में बैठकर गुनगुनाते जाते थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने जो पहला गाना गाया था वो उन्होंने Ram Leela में गाया था. उनके चाचा ने कहा कि जो लाइन लिखी है वो काफी अच्छी है. तो राम लीला के समय ही उन्हें stage पर भेजा गया कि ये बच्चा गाना गाएगा .