अभी हाल ही में Hina khan की एक नई series 'Griha Laxmi' Zee5 पर release हुई है. इस series में Hina khan ने एक नौकरानी का role किया है जिसमे वह गलती से drug racket में join होकर उसकी best dealer बन जाती हैं. इस series में अचानक से नौकरानी को बहुत सारी drugs मिल जाती है और वो किस तरह उन drugs की deal करके पैसे कमाती है. Hina khan ने series में बहुत जबरदस्त role किया है और अपनी superhit acting के साथ इसको और भी बढ़िया बनाया है. Series में Dibyendu Bhattacharya ने भी अपने Don के charachter को बड़ी बखूबी निभाया है. Rahul Dev और Chunky Panday भी series में बहुत बढ़िया acting करते हुए नजर आये हैं.