The Great Khali, Nav Bajwa, और Mahira Sharma ने ENT के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Raduaa Returns के बारे में भी बताया. साथ ही अपनी Journey के बारे में भी Share किया. और अपने Memorable Moments भी Share किए. आपको बता दें की इस खास Interview में, Khali ने बीजेपी को Support करते हुए भारतीय राजनीति पर अपने Thoughts भी Share किए. उन्होंने कहा कि इस समय BJP देश की सबसे बेहतरीन पार्टी है. फिल्म की Starcast ने अपने Experience भी Share किए और Audience को इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित किया.