Bollywood ke Superstar Govinda एक बार फिर headlines में हैं Govinda का नाम हमेशा ही bollywood के top actors की list में ऊपर रहा है. उन्होंने 80 से 90 के decades में cinema पर खूब राज किया था. fans उनकी Acting और Dancing के दीवाने थे. आज भी उनका charm बरकरार है लेकिन अब actor की personal life से जुड़ी यह चौकाने वाली news ने सबको हिला दिया है. Reports के मुताबिक एक post सामने आया जिसमें लिखा था कि Govinda 37 साल बाद अपनी wife से divorce ले रहे हैं इन्ही rumours के बीच wife sunita का एक statement बहार आता है उसमे वह कहती दिख रही है पहले भी ऐसी बहुत सी बातें हो चुकी है जब मेरे पति ने politics join किया था और यही बोलते वक्त वह यह भी कहती है की मुझे और Govinda को कोई 'माई का लाल अलग नही कर सकता' आपकी ऐसी rumours पर क्या मानना है?