एक ऐसी Film जिसको देखने के बाद,आप अपने Office का washroom use करने से डरेंगे. South cinema में release हुई Malayalam film 'Golam' आपको हैरान कर देगी. यह film आपको अपने office की coffee machine और washroom इस्तेमाल करने से पहले 100 बार सोचने पर मजबूर कर देगी. Film में एक company के office में उनके M.D का murder हो जाता है. जब police उस murder की investigation करने आती है, तो उनके लिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि, company के M.D की death एक accident है या कोई murder case. इस Film के हर एक moment में अलग ही twists देखने को मिलते है जो इसकी story को suspensive और interesting बनाते हैं. यह film आपकी नजर screen से नहीं हटने देगी.