Game changer movie का trailer रह गया फीका. Ram Charan और Kiara Advani की film 'Game Changer' का trailer release हो गया है, लेकिन यह trailer उतना खास नहीं है जितना इसकी hype बनाई गयी थी.Trailer में Ram Charan का थोड़ा action नजर आता है पर,Kiara Advani को उसमें ढूंढ़ना बहुत मुश्किल है.यह film, S.Shankar ने direct की है पर इसकी story में कुछ भी नया नहीं है. Movie का trailer देखने पर पता चलता है कि 'Game Changer' की story भी south cinema के पुराने concept से ही उठाई गयी है, इसकी story में कुछ भी नया नहीं है.Trailer देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि यह film अपना नाम hit movies की list में add कर पायेगी. हालांकि, Ram Charan के fans को यह trailer पसंद आ सकता है, क्योंकि इसमें उनके action scenes की झलक दिखाई गई है. लेकिन, इसकी पुरानी storyline के चलते बाकी दर्शकों को यह trailer उतना pasand नहीं आएगा.