Gadar 2 के director Anil Sharma ने family और father की importance पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि परिवार और पिता की कीमत को समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये हमारे life में सबसे important लोग होते हैं. Anil Sharma ने यह भी बताया की उनकी new movie 'Vanvaas' में family और father-son के relation को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. Anil Sharma का कहना है कि जिस तरह एक बच्चे को बचपन में अपने parents के support की जरूरत होती है,उसी तरह जब एक व्यक्ति अपनी old age में पहुंचता है तो उसे अपने बच्चों और grandsons का support चाहिए होता है. उनका कहना है की बच्चों को हमेशा अपने grandparents और parents से जुड़े रहना चाहिए और यही message उन्होंने अपनी Film'Vanvaas' में दिया है.