Lok Sabha Election 2024 का Results आ चुका है, इस बार Election में कई Celebs ने भी भाग लिया और उनमें से कई विजयी हुए लेकिन बाकियों को हार का मुंह देखना पड़ा, U.P. में भाजपा की Smriti Irani ने Congress के Kishore Lal से मात खाई, Bollywood Actor Turned Politician Raj Babbar Congress की ओर से Haryana के Gurugram की Seat के लिए लड़ रहे थे पर उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा, Bhojpuri Star Dinesh Lal Yadav Bhartiya Janta Party की तरफ से U.P. के Azamgadh की Seat के लिए चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन Dinesh को भी Elections में निराशा ही मिली, Fans को सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब Bhojpuri Powerstar Pawan Singh भी जीत हासिल नहीं कर पाए, हालांकि वो Elections में निर्दलीय उतरे थे पर उनकी Rallies की भीड़ को देखकर लगता था कि उन्हें हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है