Bollywood Films जिन्होंने दिया Hockey पर अपनी Films में ध्यान , Shimit Amin की Film 'Chak De India ' जो एक Sports Drama Film थी ये फिल्म एक Hockey खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है , जो राष्ट्रीय महिला Hockey टीम का Coach होता है, और विश्व कप जीतने में मदद करता है. जिनका किरदार निभा रहे हैं Shahrukh Khan, उसके बाद आती है Vijay Kumar Arora की Film Harjeeta जो एक Field Hockey खिलाड़ी पर आधारित है जो Junior विश्व कप में भारतीय Hockey Team के कप्तान बने थे. ये किरदार Ammy Virk ने निभाया था , साथ ही Rohit Jugraj की Khido Khundi जो एक Sports Drama Film और पंजाब के संसारपुर में Hockey खिलाड़ियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस Film में उनका किरदार Ranjit Bawa निभा रहे है उसके बाद आती है Reema Kagti की Film Gold जिसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखाई देंगे , Shaad Ali की Film Soorma एक Biopick है जो Hockey Player Sandeep Singh के जीवन पर आधारित है.. फिल्म में Diljit Dosanjh और Taapsee Pannu Lead Role में है।