हिंदी सिनेमा के महानायक Amitabh Bachchan Sony TV पर Telecast होने वाले Show ‘Kaun Bnega Banega Crorepati Season 16’ को लेकर सुर्खियों में हैं. Show को Audience से भी काफी प्यार मिल रहा है. इसी बीच Show के Latest Episode में Jharkhand के Bokaro से ताल्लुक रखने वाले Trishul Singh Chaudhary Big B के सामने Hot Seat पर बैठें .जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. Sony TV की तरफ से एक video भी सामने आया है जिसमे Big B Trishul Singh को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आपको पूरा Question पढ़ने की जरूरत नहीं हैं. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है की किसी Contestant के लिए Show के rules में बदलाव किया गया हो.अब आपकी इस पर क्या राय है जरूर बताएं.