Bollywood के Famous Actors में से एक Anupam Kher से हाल ही में एक Interview में दिलचस्प बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में बताया. आपको बता दें की Anupam Kher actor के साथ director and producer भी रह चुके हैं. Anupam Kher ने चार दशकों से अधिक के Career में 540 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है साथ ही दो National Film Awards और आठ Filmfare Awards अपनी शानदार Performance के लिए जीते. इसके साथ भारत सरकार ने उन्हें Indian Cinema और Art में उनके योगदान के लिए 2004 में Padma Shri और 2016 में Padma bhushan से सम्मानित भी किया. आगे Interview में Anupam Kher ने दोस्तों के बारे में बात करते हुए कहा की जब तक किसी दोस्त को गाली दे कर बात ना करो तो दोस्त को लगता है की दोस्ती के बीच में दरार आ गई है.