हाल ही में एक वायरल खबर के मुताबिक Youtuber Flying Beast यानि Gaurav Taneja जिन्हें आप काफी अच्छे से जानते ही हैं. Gaurav और उनकी पत्नी Ritu Rathee जिनकी cute videos काफी viral होती थीं. आज दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल दोनों तलाक लेने वाले हैं जिससे इनके फैंस को काफी धक्का भी लगा है. Gaurav ने हाल ही में अपने Instagram पर एक पोस्ट शेयर की जिसके Caption में उन्होंने लिखा – मैं अपने बच्चों और बच्चों की मां के लिए चुप रहूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मर्दों को बहुत जल्द विलेन बना दिया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पूर्व जन्म के और इस जन्म के पाप भगवान की कृपा से नष्ट होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो Viral हो रहा है जिसमें एक महिला उनसे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती नजर आ रही है. माना जा रहा है कि ये Ritu Rathee ही हैं जो अपने पति से अलग होने और बेटियों की परवरिश के लिए बाबा से सलाह ले रही हैं.