Deepak Madhuvanahalli द्वारा Directed यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'First Rank Raju' फेम Gurunandan के साथ 14 फरवरी 2025 को हिंदी और कन्नड़ में रिलीज होगी. यह फिल्म romance, humor, ड्रामा और action का बेहतरीन combination होने वाली है. Gurunandan, जो Raju का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, 'Raju का character निभाना शानदार अनुभव रहा. इस फिल्म में Mrudula, Sadhu Kokila, Achyut Kumar और Chikkanna भी है. First Rank Raju का music और शानदार storyline आपको valentine day पर एक romantic और exciting अनुभव देने के लिए तैयार है. 'First Rank Raju को लेकर फैंस की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं.