Bigg Boss OTT 3 जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि उसका Finale नजदीक है, जिसको लेकर लोग बहुत ज्यादा Excited हैं. लेकिन इस से भी ज्यादा Excitement की बात ये कि लोगों को जल्द ही Bigg Boss 18 देखने को मिलने वाला है. Reports के मुताबिक Bigg Boss 18 5 October से Premiere हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं Reports के मुताबिक Bigg Boss 18 के First Contestant का नाम भी Confirm हो चुका है. First Contestant होने वाले हैं Dipika Kakar के पति Shoaib Ibrahim, Dipika Bigg Boss 12 की Winner भी रह चुकी हैं. आपको बता दें कि अगले Bigg Boss में Host के तौर पर लोग Salman Khan को देखना चाहते हैं क्योंकि Salman Khan ने Bigg Boss की Hosting से उसकी एक अलग पहचान बनाई है. कौन हो सकता है Bigg Boss 18 का Host?