Famous actors, Vicky kaushal और Rashmika Mandanna की हाल ही में नई movie Chhaava release हुई है. Movie ने India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग ही जगह बना ली है और इसको देखने के लिए भारी audience theatres में भी पहुंच रही है. हाल ही में Chhaava की screening के दौरान एक खौफनाक घटना भी सामने आई है. दरअसल, Delhi के Select City Mall में कुछ दिनों पहले Chhaava की screening की गयी थी जिसमें movie चलने के दौरान theatre की screen पर जबरदस्त आग लग गयी थी. आग लगने के बाद cinema hall के सारे gates खोल दिए गए थे और साथ ही light को भी जला दिया गया था. बताया जा रहा है कि इससे public को कोई नुक्सान नहीं हुआ और मौके पर ही fire brigade की 6 गाड़ियां भी बुला ली गयी थीं.