Tamil Actor और अब Politician Vijay Thalapathy के खिलाफ एक FIR दर्ज हो गई है, Reports के अनुसार, तमिलनाडु सुन्नत जमात ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि Vijay Thalapathy ने हाल ही में एक इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. Vijay Thalapathy और टीवीके के Founder और chairman ने इस इफ्तार में Participate लिया था, और खबरों के अनुसार, दोनों ने एक दिन का रोजा भी रखा और Islamic Rituals के अनुसार नमाज अदा की. लेकिन इस कदम के कारण अब उनके खिलाफ शिकायत की गई है। Tamil Nadu सुन्नत जमात के treasurer Syed Kaus ने कहा कि विजय थलापति ने इफ्तार में शराबी और miscreants को बुलाकर मुस्लिम समुदाय का अपमान किया.