Orry ने एक बार कहा था 'I live so I'm a liver' लेकिन, अब Social Media Sensation और influencer Orry एक बड़ी मुश्किल में फस चुके हैं. Orry के साथ-साथ उनके 7 दोस्तों के खिलाफ Vaishno देवी के base camp कटरा के hotel में शराब पीने को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने F.I.R दर्ज कर दी है. Legal तौर पर कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना strictly मना है. हालांकि, इस मामले में अब तक Orry की तरफ से कोई भी statement नहीं आई है. Orry ने अपने Social Media पर 15 मार्च को एक video share किया था. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ एक private hotel में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. Video में दिख रही शराब को लेकर Orry को social media पर अब trolling का सामना करना पड़ रहा है.