Final Destination एक बहुत ही popular Horror movie franchise है Hollywood की जिसमें Main storyline यह होती है की वह मौत आपके पीछे आ रही है और निश्चित है पर accident में involved एक इंसान को एक Dream-like vision आ जाता है हादसा होने से पहले उस ही हादसे का और वह हमेशा कुछ गिने चुने लोग बच जाते हैं और वह एक एक करके उनकी भी मृत्यु होने लगती है और वह सब बचने की कोशिश करते है ,इस franchise का long awaited Comeback आ गया है Final Destination:Bloodlines के नाम से. यह मूवी की कहानी जब आप देखेंगे आपको तब ही पूरी समझ आएगी क्योंकि मौत से जो बच गए और वह उनको बचना नहीं चाहिए था अब उनको अपनी सुरक्षा करनी है , बहुत दिलचस्प movie है आप अपनी seat के edge पर रहेंगे और कमजोर दिल वाले तोह यह फिल्म न ही देखें क्योंकि बहुत ही violent और चौंका देने वाली फिल्म है यह इस फिल्म की legacy बहुत पुरानी है इसका पहला भाग साल 2000 में आया था और आज भी 25 सालो के बाद भी इस franchise का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आपका क्या कहना है इस iconic horror franchise के बारे में.