Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद India ने Pakistan के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिनका असर अब film industry पर भी साफ नजर आ रहा है. इसी माहौल के चलते Fawad Khan और Vani Kapoor की upcoming हिंदी romantic commedy film Abir Gulaal, जो 9 मई 2025 को release होने वाली थी, वो विवादों में घिर गई. पहले भारत सरकार ने इस film पर बैन लगा दिया, जिसके बाद theatre मालिकों और Distributors ने भी film से दूरी बना ली. इसके बाद Pakistan ने भी इस film पर पाबंदी लगा दी है. बैन के बाद अब संभावना है कि Abir Gulaal सिनेमाघरों की बजाय OTT Platforms पर release हो सकती है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.