Ranbir Kapoor की Film 'Animal' हमेशा चर्चो में रही है , साथ ही Film Industry में हर Actor - हर Director उसपर अपनी राय दे रहे हैं जिसमें अब Farhan Akhtar ने Animal पर अपनी राय देते हुए कहा है कि 'मुझे ये Film बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी है और ना ही मैं किसी को ये Film देखने की सलाह दूंगा ', साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे Ranbir का Character बहुत ही Problematic लगा और ना मैं इस Film से ज्यादा Connect कर पाया हूं..... साथ ही जब जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी इस Film को Produce करना चाहेंगे तो उन्होंने बोला कि 'नहीं मैं इस Film को कभी Produce नहीं करूंगा '