Urvashi Rautela जिनके काफी लोग Fans हैं और ये Fans उन्हें कितना प्यार करते हैं इस बारे में आप सभी अच्छे से जानते हैं. Urvashi Rautela अपनी Personal Life को लेकर अकसर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में Urvashi ने Instagram Handle पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था 'Pray For Me' और अभी उन्होंने एक Reel Share की जिसमें वो 1 Lakh Roses के बीच नजर आ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये 1 Lakh Roses किसी और ने नहीं बल्कि उनके एक Fan ने उनके लिए भेजे हैं. कौन हो सकता है Urvashi का Die Hard Fan ?