Famous Fashion Designer Rohit Bal का दिवाली के दिन यानी की 1 November को निधन हो गया था आपको बता दें की वह करीब 1 साल से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे साथ ही साथ उनका इलाज भी जारी था. निधन से पहले Rohit Bal ICU में भी Admit रहे थे. आपको बता दें की Rohit Bal ने अपने Health Issues के चलते Fashion Industry से थोड़ी दूरी बना ली थी लेकिन पिछले ही साल उनका Comeback भी हुआ था और इसके साथ ही Bollywood की जनी मानी Actress Ananya Panday ने उनके लिए Ramp Walk भी की थी.