Ent Live को दिए interview में film Haq के बारे में बताते हुए Yami Gautam कहा की ये film shahbano case में जो maintainace को लेकर judgement दिया गया था 1985 में उससे inspired है। मगर सोचने की बात है कि आज भी इस issue पर discussion हो सकता है और film बन सकती है इसके साथ ही aurdience story को देखेगी और connect भी करेगी। आगे Yami Gautam ने कहा कि अगर इस film के बाद discussion भी होता है तो film का purpose solve हो जाएगा। इस film के through ये दिखाया जा रहा है कि women को एक basic से right के लिए भी society से कितना लड़ना पड़ता है और उन्हें घरों में किस तरह से respect दी जाती है.