Kangana Ranaut की Film Emergency रोजाना किसी नए विवाद में फस रही है. Sikh Community से लेकर किसान इस Film का विरोध करते नजर आ रहे हैं. अब Famous Singer Manoj Muntashir जिन्होंने Kangana की Film Emergency के लिए गाने भी लिखे हैं. उन्होंने अपने Youtube Channel पर एक Video Post किया है जिसमें वो अपना दुख जाहिर करते नजर आ रहे हैं कि Censor Board ने उनकी Film को Certificate नहीं दिया है और इस वजह से अब ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी..साथ ही वो Sikh Community और Protest कर रहे लोगों से इसे देखने के लिए Request भी कर रहे हैं. इसके बाद कुछ लोग उन्हें Social Media पर Support कर रहे हैं तो कुछ Troll भी करते नजर आ रहे हैं