Indian Actress और Model Jasmin Bhasin की Eyesight चली जाने की खबर Social Media पर Viral हो रही है. ऐसी ही एक Photo Jasmin ने Share की है, जिसमें उनकी दोनों आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. ये Photo देखकर उनके Fans बेचैन नजर आ रहे हैं और जल्दी उनके ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. Jasmin ने बताया कि वो एक Event के दौरान अपनी आंखों में Lens लगा रही थीं, जिसकी वजह से उनकी आंखों में Irritation शुरू हुई और Event में होने की वजह से वो Doctor के पास नहीं जा पाईं. बाद में जब उन्होंने Doctor को दिखाया तो पता चला कि उनका Cornea Damage हो चुका है. लेकिन उसके बाद Jasmin ने Instagram पर Story Share की जिसमें उन्होंने बताया है कि अब वो Recover कर रही हैं.