Elvish Yadav एक Famous Indian YouTuber हैं और Bigg Boss के Ex-Contestant भी हैं, Elvish 17 March 2024 को सांप के जहर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे. बताया जा रहा है कि वो इस जहर का इस्तेमाल Parties में Drugs के तौर पर करते थे. Snake Venom Case के चलते Youtuber पिछले कुछ दिनों से Headlines में खूब छाए हुए थे और अब Elvish को ED की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जहां वो पहुंचे और उन्होंने कहा कि वो हर सवाल का जवाब देंगे. ED ने Elvish के खिलाफ 10 July को ही Notice जारी कर दिया था लेकिन Elvish 23 July को ED के Office पहुंचे. हाल ही में Elvish Yadav Bigg Boss OTT 3 में दिखाई दिए थे जहां कटघरे में खड़े होकर मजाक में उन्होंने बोला कि उन्हें Nostalgia Feel हो रहा है.