Bigg Boss OTT 2 के Winner Elvish Yadav कभी अपने Vlogs के जरिए तो कभी अपने गानों के जरिए Limelight में रहते हैं.. हाल ही में Elvish Yadav Money Laundering के मामले में ED के दफ्तर में दिखाई दिए गए.. जैसे ही Youtuber Office पहुंचे वैसे ही उनसे सवाल पूछे जाने लगे , Elvish ने Media को दिए उनके सवालों के जवाब, और जब मौजूद Media ने Elvish से वजह पूछी तो Elvish बस एक ही बात दोहराते नजर आए, उन्होंने बोला कि सही जवाब उनको Authority से ही प्राप्त होगा..बार बार कईं सवालों से घिरने के बाद थोड़ा Irritate होते हुए भी नजर आए Elvish और साथ ही कहा बार बार नही दोहराउंगा बात.