Elvish Yadav और Rajat Dalal की दोस्ती दिन-ब-दिन और मजबूत होती जा रही है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में दोनों ने इतना मजाक किया कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए. Elvish की Funny बातें और Rajat की टांग खींचने वाली style ने माहौल को और मजेदार बना दिया. इंटरव्यू में दोनों ने game plan, strategynn और Kataria के खिलाफ अपनी चालों पर खुलकर चर्चा भी की. क्या इनकी दोस्ती सच में game पलट सकती है? Kataria के लिए यह जोड़ी सबसे बड़ी टेंशन बनने वाली है? जानने के लिए देखिए यह full on entertainment और मस्ती भरा interview.