हाल ही में हुए Pahalgam terror attack पर Karan Veer Mehra ने एक कविता सुनाई थी. जिसको सुनकर उनके fans काफी emotional भी हो गए थे. यह video उनके instagram page की है जो जोरो शोरो से viral हो रही है. कई लोगों को उनकी video काफी पसंद आई तो कुछ लोगों ने उन्हें काफी criticize भी किया. किसी एक user ने लिखा की 'भाई क्या acting कर रहे हो'? तो किसी ने लिखा 'ऐसी situation में भी acting कर रहा है शर्म तो करले'. लेकिन, इस post पर अब Elvish Yadav का भी reaction सामने आया है. दरअसल, Elvish Yadav ने उस कविता को लेकर Karan Veer Mehra का मजाक बना दिया है. मजाक उड़ाते हुए Elvish ने comment करके पूछा 'Pakistan से vote आये थे क्या भाई'? लेकिन Elvish का post उन्ही पर भारी पड़ गया. दरअसल, Karan Veer Mehra के fans यहां पर Elvish के comment से भड़क गए और Elvish की class लगा दी. एक user ने comment करते हुए लिखा की 'आप नफरत फैलाना बंद करें'. क्या आपको Karan Veer Mehra का कविता सुनाना पसंद आया या नहीं?