मतदान हमारा अधिकार है , इसे निभाना हमारा कर्तव्य है , आपका एक Vote देश की दिशा बदल सकता है ,देश में चल रहे हैं Lok Sabha Elections और इसी वजह से Voting Awareness बढ़ाने के लिए Election Commission ने एक शानदार पहल की है, उन्होंने School Of Specialised Excellence के कुछ Students से एक Song बनवाया जो Voting Awareness को बढ़वाता देता है, ये काम Project Member Of Election Commission Of Delhi ने बच्चों को दिया था , जो की उन्होंने काफी बखूबी तरीके से तैयार किया , जिसके जरिए से वो लोगों से Vote करने के लिए Appeal कर रहे हैं