Panchayat Season 3, 28th May को Amazon Prime पर Release हो चुकी है और Audience को Cast की शानदार Acting काफी पसंद आ रही है , Series के Durgesh ने बताया की कैसे मिला उन्हें Panchayat Series में Role , उन्हें Photographer का Role निभाने के लिए कॉल आया था लेकिन जब वो Audition के लिए गए तो वो Role किसी और को दे दिया गया पर उन्हें Bhushan का Character निभाने के लिए Offer दिया गया जिसका Panchayat में सिर्फ एक Scene है , इसके बाद उन्होंने Role को accept किया और इस एक Scene में उनकी काफी अच्छी Acting थी.