Jimmy Shergill, Tamannaah Bhatia और Avinash Tiwary की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' इस महीने रिलीज होने जा रही है.आपको बता दें की फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' इसी महीने 29 November को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जब starcast से पूछा गया की ऐसी क्या चीज है जिसे आपने शिद्दत से मांगा है और वो आपको मिल गया है? इसमें फिल्म के लीड कलाकार Jimmy Shergill, Tamannaah Bhatia और Avinash Tiwary नजर आ रहे हैं. Tamannaah ने ये भी बताया की वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. Tamannaah ने ये भी बताया की क्या वो Vijay Verma को बोनस मानती हैं?