Bollywood Actress Jaya Bachchan आजकल अपने ब्यानों को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्हें अपने नाम को लेकर Rajya Sabha में Jagdeep Dhankhar के साथ बहस करते हुए देखा गया था जब उन्हें Jaya Amitabh Bachchan कह कर बुलाया गया था. फिलहाल एक बार फिर उनकी एक वीडियो viral हो रही है जिसमें वो एक interview के दौरान Aishwarya Rai के बारे में कुछ कहती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि Aishwarya Rai उनकी बेटी नहीं बहू है तो वो उनके साथ Strict क्यों होंगी. उनकी Mother Aishwarya के साथ Strict रही होगी. इसके बाद से ही Jaya Bachchan लगातार ट्रॉल हो रही हैं.