अभी हाल ही में हमें Sky Force ke cast के साथ interview का मौका मिला.जिसमे हमने famous Akshay Kumar और Veer Pahariya से बात की. इसी बीच Akshay ने अपने sleep schedule का भी जिक्र किया जिसमे उन्होंने बताया कि आज कल के लोगों की health बहुत ज्यादा खराब होने लगी है. उन्होंने कहा कि adult लोगों के साथ बच्चों की health खराब होने का सबसे बड़ा reason यही है कि वह sleep schedule को follow नहीं करते. Akshay ने कहा कि better health के लिए रात की नींद लेना बहुत जरुरी होता है, उन्होंने यह भी कहा कि बहुत लोग दिन म देर तक सोकर अपनी नींद पूरी कर लेते हैं पर उससे कभी भी हमारी body को फायदा नहीं होता है. Akshay ने कहा कि इंसानो को बनाया ही इस तरह से गया है कि वह दिन म काम कर सके और रात में चैन की नींद सो सकें, उन्होंने कहा कि रात में सिर्फ उल्लू जागते हैं इंसान नहीं.