Netflix पर Do Patti release हुई है, इसकी star cast की बात करें तो इसमें kriti sanon, kajol, Shaheer Sheikh एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में kriti sanon आपको double role में नजर आएंगी वहीं दूसरी तरफ kajol इस फिल्म में एक police officer का किरदार निभा रही हैं. जिसमें वो एक criminal को पकड़ती हैं और साथ ही एक वकील का भी किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. इस मूवी की स्टोरी kanika dhillion ने लिखी है जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. इस मूवी में कोई twist एंड turns नहीं हैं.