Stree 2 Box Office पर धमाल मचाए हुए है और इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. Stree 2 के Director Amar Kaushik की भी खूब तारीफ हो रही है.फिल्म में Amar की झलक भी लोगों को नजर आई. वो फिल्म के गाने 'Aaj ki Raat ' में Tamannah Bhatia के साथ Dance करते नजर आए. इससे पहले भी काफी Directors अपनी फिल्मों में दिख चुके हैं. Shah Rukh Khan की Film Jawan के Director Atlee Kumar फिल्म के 'Jawan Bande' गाने में नजर आए थे. Prabhu Deva Rowdy Rathore के गाने 'Chinta Ta Ta Chita Chita' में नजर आए थे. इसके अलावा और कौन से Directors अपनी फिल्मों में Perform करते दिख चुके हैं ?