हाल ही में हमारी Reality TV Star Digvijay Singh Rathee से एक interview में बातचीत हुई. इस समय bigg boss में Wild Card Entry की वजह से वो काफी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने Splitsvilla 15 की Journey पर भी बात की. साथ ही साथ Bigg Boss में Wild Card Entry को लेकर भी बताया. उन्होंने Interview में अपने Splitsvilla Contestant Kashish Kapoor के साथ Relation पर भी कहा. उन्होंने roadies और अपने बचपन के सपने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि टीवी reality show में पार्ट लेना उनका बचपन का सपना था. उन्होंने बताया कि उनके goals क्या हैं?