Uorfi Javed ने बुलाया खुद को चोर, Uorfi Javed दुनिया भर में नए और अजीबोगरीब Fashion के लिए जानी जाती हैं, वो कई बार अतरंगी Dresses में नजर आती हैं, इस बार Met-Gala में कई मशहूर Celebrities Uorfi Javed से Inspired कपड़े पहनकर आए थे, ENT से हुइ इस खास बातचीत में Uorfi ने अपने Designs चोरी होने के बारे में पूछे जाने पर अपने विचार बताते हुए कहा कि Designers उनसे नहीं बल्कि वो Designers से Trends चुराती हैं, वो उनसे Inspire होती हैं, Uorfi Javed हाल ही में अपने Allergies को लेकर Social Media पर काफी Trend कर रही थी