लीवुड Super Star Salman Khan पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. ये आरोप उन पर राजस्थान के कांकाणी गांव में हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान लगा था. Salman Khan ने 2009 में एक interview के दौरान बताया कि- 'एक दिन pack-up के बाद हम सभी गाड़ी चला रहे थे. जिसमें मैं, Saif, Tabu, Neelam, Amrita और Sonali थे. उसी दौरान हमने एक हिरण के बच्चे को झाड़ियों में फंसा हुआ देखा. हमने गाड़ी रोकी और हमने हिरण को झाड़ियों से निकाला और पानी पिलाया उसके बाद उसने biscuit खाया और अपने झुंड में वापस चला गया. उस दिन बस इतना ही हुआ था. इसके बाद हमने सामान समेटा और चले गए. मुझे लगता है हम सबको एक साथ जाते देखा गया और वहीं से ये सब शुरू हुआ.