Abhijeet bhattacharya ने अपने interview के दौरान RD burman के बारे में बहुत सी बातें बताई. उन्होंने कहा कि Pancham Da यानि RD burman के crisis के समय वह किसी से बात करना पसंद नहीं करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि एक समय था जब Abhijeet उनसे मिलने जाते थे और Pancham Da अपने songs compose करने में बहुत busy होते थे और उनके पास किसी से मिले का समय ही नहीं होता था. वही दूसरी ओर Pancham Da के downfall के समय उनका behaviour एकदम बदल गया था. Abhijeet का कहना था कि अपने downfall के समय Pancham Da अकेले-अकेले से रहने लगे थे और उन्होंने सबको avoid करना भी शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा की जब कोई उनसे मिलने जाता था तब वह उसके लिए door भी नहीं खोलते थे क्यूंकि Pancham Da को पसंद नहीं आता था कि वह किसी से मिलें.