हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview के दौरान Himanshi Khurana ने की हमारे साथ बातचीत. Indian model, Actress और Bigg Boss season 13 की contestant रह चुकीं हिमांशी खुराना ने बताया कि वो villan ही ठीक हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है ,उन्होंने ये कहा- 'आप किसी चीज से स्टेप आउट कर रहे हो तो इस का मतलब है कि कोई प्रॉब्लम है.' उन्होंने कहा कि social media पर्सन और सेलेब्रिटीज को कभी एक्सप्लेनेशन नहीं देते. आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी चीज में वो कुछ फील नहीं कर रही हैं और अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं तो उनके पास पूरा right है उस रिश्ते से बार आने का.