हाल ही में Elvish Yadav की हमसे खास बात-चीत के दौरान उन्होंने हमें अपने life,career और entertainment की बहुत सारी बातें बताई.उन्होंने बताया कि Laughter Chef में उनकी और Abdu की जोड़ी सबको बहुत पसंद आ रही है और लोग उनकी जोड़ी के प्यारे-प्यारे edits भी बना रहे हैं. Elvish और Abdu मजेदार chemistry और मस्ती ने सबको इतना entertain कर दिया है की अब सब उनको साथ में ही देखना पसंद करते हैं. साथ ही Elvish ने अपने secret talent यानी cooking के बारे में भी बात की और कहा कि वह एक perfect husband material वाले लड़के हैं उन्होंने कहा की उनके पास sense of humor और cooking skills का perfect combo भी है.