हाल ही में हमारी Reality TV Star Digvijay Singh Rathee से एक interview में बातचीत हुई. जहां उन्होंने अपनी Splitsvilla 15 की Journey पर बात की. साथ ही साथ Bigg Boss में Wild Card Entry को लेकर भी बताया. उन्होंने Interview में कहा कि मेरे Fans काफी ज्यादा Support कर रहे थे और वो चाहते भी थे की मैं Bigg Boss में जाऊं और पहले मुझे कुछ नहीं पता था कि मैं जाऊंगा या नहीं. आगे उन्होंने कहा की मैं हर Interview में हमेशा यही कहता आया हूं कि अगर मुझे Bigg Boss के लिए Offer किया जायेगा तो अपने Fans और आप सबको सबसे पहले पता चल जाएगा.