क्या आपको पता है Dharam Paji की जिंदगी का ये किस्सा एक बार बचपन में Dharmendra जी ने एक बछड़े को देखा कि किस तरीके से उसे अपनी मां से दूर कर दिया गया। Dharmendra जी छोटे थे लेकिन उन्होंने जाकर बछड़े को खोल दिया। जिसने बछड़े को बांधा था वो आकर के इनको डांटने लगा। मम्मी से शिकायत की। मम्मी ने कहा कि मेरा बेटा इतना छोटा है। कैसे बछड़े को खोल देगा?' उन्होंने कहा पूछिए इससे। Dharmendra ji ने दोबारा से बछड़े को खोल के दिखा दिया। तो फिर मम्मी ने डांटा लेकिन उस शख्स ने कहा कि आपका बेटा बड़ी नेक रूह वाला है। इसके दिल में बहुत प्यार है। लेकिन उस शख्स ने जब बछड़े को बांधा था ना तो धर्म पाजी को उससे बहुत नफरत हो गई थी। और वह कहते हैं कि यह उनकी जिंदगी की पहली नफरत थी