Punjab के Ludhiana के नसराली गांव में पैदा हुए 8 दिसंबर 1935 को मां Satwant Kaur और पिता Kewal Kishan के छह बच्चों में से एक लेकिन मां चिढ़ाती थी कि तुम सुंदर नहीं हो। जिन Dharmendra सबसे handsome actor का खिताब मिला। कहा जाता था कि उनसे handsome कोई है ही नहीं। उन्हें उनकी मां इस बात को लेकर चिढ़ाती थी कि बेटा तुम्हारा बड़ा भाई तुमसे सुंदर है। जब मां नाना के घर जाती थी तो कहती थी नाना से Santosh इससे ज्यादा सुंदर है। ये उतना सुंदर नहीं है।