Dilip Sahab के फैन थे Dharam Paji 10वीं में उन्होंने Dilip Sahab की film देखी शहीद। Dilip Sahab की लठ जो है वह निकली हुई थी Poster में। बस Dharam Ji ने वही तय कर लिया कि मुझे भी Dilip Sahab की तरह Actor बनना है। अपने घर में Mirror के आगे खड़े होकर कहा करते थे कि भाई मुझे भी Dilip Kumar बना दो.. मां से कहा, मां ने कहा, बेटा यह दोबारा मत बोलना वरना तुम्हारे पिताजी तुम्हारे साथ-साथ मुझे भी घर से निकाल देंगे। लेकिन मां तो मां होती है ना। मां ने कहा बेटा कोई अर्ज़ लगा दे। तू तो इतना सुंदर दिखता है। शायद तेरा कुछ हो जाए... बस क्या फिर Dharam Paji आए Mumbai और यहीं से उन्होंने bollywood में अपना carrier शुरू किया