धर्म पाजी की एक्टिंग की शुरुआत। . 1958 में filmfare का एक Add आया। उन्हें नए चेहरों की जरूरत थी Dharmendra Ji के पास कोई तस्वीरें नहीं थी। Dharmendra Ji ने Photos खिंचवाई। उन्हें letter box में डाल कर भेजा। मां की अर्जी कुबूल हुई और Dharmendra Ji को Mumbai बुला लिया गया। इस तरह से Dharmendra Ji पहुंच गए Mumbai । लेकिन जब यह खबर उन्हें पता चली तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उनका गला बंद हो गया। मां से कहा मेरी तबीयत खराब हो रही है। मुझे अस्पताल ले जा। मां अस्पताल ले गई। पता चला कुछ है ही नहीं। सिर्फ anxiety थी। आखिरकार Mumbai पहुंचे और फिर उन्हें अपनी पहली Film मिली जो 1960 में रिलीज हुई। Film का नाम था 'दिल भी तेरा हम भी तेरे'। इसके बाद, Dharmendra Ji ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा