Devara फिल्म का गाना 'Dheere -Dheere ' Release हो गया है, जिसमें Janhvi Kapoor और NTR की Romantic जोड़ी नजर आ रही है. दूसरी तरफ इस गाने को जमकर Troll किया जा रहा है. इस गाने का Music Anirudh Ravichander ने तैयार किया है, लेकिन इसे सुनने के बाद लोगों ने उनके संगीत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. इस गाने को अब Social Media पर 'Copy-Song ' कहा जा रहा है. आपने Sri lankan Singer Yohani का गाना 'Manike Mage Hithe' तो जरूर सुना होगा जो एक समय भारत में काफी वायरल हुआ था. इस गाने ने Yohani को Internet Sensation बना दिया. Social Media Platform 'X' पर एक यूजर ने Yohani का गाना शेयर करते हुए और Anirudh Ravichander को Tag करते हुए लिखा, 'हां Repeat Mode अब चालू है. हालांकि, Janhvi Kapoor ,NTR के साथ-साथ Saif Ali Khan भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.. इस फिल्म में वो Negative रोल में नजर आएंगे.. ये फिल्म 27 सितंबर को Theatres में Release होगी .