Devara ने कुछ मांगा तो समझो कह दिया और कह दिया तो...Junior NTR ने इस फिल्म में कमाल कर दिया है. Junior NTR के Fans के लिए ये फिल्म treat है. कमाल का action कमाल के Under Water Sequences. कहानी क्या है? कहानी 4 गांव की है, जहां लोग स्मगलर्स का सामान समंदर से निकालते हैं. उनमें DEVARA भी होता है और बहरा होता है, Saif Ali Khan के किरदार का नाम. लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि ये माल तो हथियार है और वो भी अपने ही लोगों को मारने के लिए तो फिर देवरा कहता है बस, लेकिन बहरा तो मानता नहीं. फिर देवरा की जान चली जाती है और फिर उसका बेटा आता है. काफी twist एंड turns आते हैं. first half में कहानी थोड़ा धीरे आगे बढ़ती है, वहीं second half में तेजी से आगे बढ़ती है. कुल मिलाकर फिल्म में मजा आता है. और ऐसा ही लगता है जैसे Junior NTR इस Back With Bang.